lucknow super giants sign shardul thakur as replacement for injured mohsin khan

Courtesy: BCCI/IPL

24 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आईपीएल 2025 में अपने मैच से पहले ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जांयट्स ने आईपीएल 2025 से पहले अपने चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को साइन किया है।

शार्दुल ठाकुर की लखनऊ सुपर जायंट्स में हुई एंट्री 

लखनऊ सुपर जांयट्स आईपीएल 2025 से पहले अपने कई तेज गेंदबाजों आकाश दीप, मोहसिन और आवेश खान की चोटों से परेशान है। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के अपने आगाज से पहले डोमेस्टिक सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर को चोटिल मोसहसिन खान की जगह अपनी टीम में शमिल किया है। 

गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर का इस साल का डोमेस्टिक सीजन शानदार रहा लेकिन बावजूद इसके वह आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड थे। फिर भी, हालांकि कुछ दिनों पहले उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। जिसमें वह एलएसजी कैंप में गेंदबाजी कराते नजर आए थे। खबरों के मुताबिक शार्दुल ठाकुर को एलएसजी ने 2 करोड़ रुपये के अपने बेस प्राइज में साइन किया है। शार्दुल के अलावा, शिवम मावी भी एलएसजी के कैंप में नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक शामिल नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि मोहसिन को पिछले दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते समय एसीएल में चोट लगी थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मोहसिन अपनी टीम के कैंप में शामिल हो गए लेकिन बाकी टीम के साथ वह विशाखापत्तनम नहीं गए। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, शार्दुल ने अपनी काउंटी टीम एसेक्स से आग्रह किया था कि अगर आईपीएल में कोई ऑफर आता है, तो वह इसे स्वीकार करेंगे और 2025 की समर के लिए काउंटी का अनुबंध छोड़ देंगे।