मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20ई मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी शेयर की। जिसका जवाब देते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अभिषेक के मेंटर युवराज सिंह ने उनको मजाकिया अंदाज ट्रोल किया।
अभिषेक शर्मा को ट्रोल करते नजर आए युवराज सिंह
सीरीज के आखिरी टी-20ई मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने महज 54 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। उनकी इस पारी के चलते भारत ने मुकाबला 150 रनों से जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम किया। इस ताबड़तोड़ पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "क्रिकेट केवल खेल नहीं है, यह एक एहसास है और आज मैंने यह सब महसूस किया है। हर एक चीज के लिए आभारी हूं।" युवराज सिंह ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए अभिषेक शर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा "शर्मा जी को बोलो थोड़ा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दें।"
मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में युवराज सिंह के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा था कि "युवी पाजी सबसे ज्यादा खुश होंगे। वह हमेशा चाहते थे कि मैं 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं।" गौरतलब है कि इस धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ अभिषेक शर्मा ने सबसे तेज टी-20ई शतक लगाने के मामले में भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के बाद अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं अभिषेक शर्मा 135 रनों की पारी खेलते हुए टी-20आई इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए है। इस मामले ने में अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के 126 रनों के व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है।