shafali verma

भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका और मेजबान भारत के बीच सीरीज का इकलौता टेस्ट मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसे भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी कर सही साबित किया। इस दौरान भारतीय युवा महिला सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। 

मिताली राज के बाद दोहरा शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी 

चेन्नई में मेजबान भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मुकाबले में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 81 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 424 रन बोर्ड पर लगा दिए है। भारत की ओर से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 292 रनों की साझेदारी की।

हालांकि इस दौरान स्मृति मंधाना 149 के निजी स्कोर पर टक्कर का शिकार बनी। वहीं दूसरे छोर पर मौजूद  शेफाली  वर्मा विकेट गिरने के बावजूद तेजी से रन बनाती रही। शेफाली ने रन आउट होने से पहले 197 गेंदों पर 205 रनों की शानदार पारी खेलकर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। शेफाली वर्मा पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज के बाद दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन चुकी है। मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ 214 रनों की पारी खेली थी। 


सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड 

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करते हुए 292 रन की सराहनीय साझेदारी की। शेफाली और स्मृति ने इस तरह 2004 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के साजिदा शाह और किरण बलूच द्वारा 241 रन की शुरुआती साझेदारी को पीछे छोड़ दिया। 1987 में वेदरबी में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए एल. ए. रीलर और डी. ए. एनेट्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बीच 309 रन की साझेदारी के बाद यह किसी भी विकेट के लिए महिला टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी।