shimron hetmyer fined for smashing stump during ipl 2024 qualifier 2 in chennai

Picture Credit: X

राजस्थान रॉयल्स के धमाकेदार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पर शुक्रवार यानी 24 मई को दोनों टीमों के बीच खेले गए करो या मरो के मैच के दौरान 10 गेंदों में महज 4 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद अपने बल्ले से स्टंप पर मारने के चलते यह जुर्माना लगाया गया।

शिमरोन हेटमायर पर लगा लाखों का जुर्माना

चेपॉक के मैदान में कल यानी 24 मई को राजस्थान और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 खेला गया। खेले गए इस अहम मुकाबले में हैदराबाद से मिले 176 रनों का पीछा करने उतरी राजस्तान ने शुरुआत में ही विकेट गंवा दिए। ऐसे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर भी बिना प्रभावित किए अभिषेक शर्मा के शिकार हो गए। 14वें ओवर की चौथी गेंद पर, हेटमेयर गेंद को पंच करने के लिए बैकफुट पर गए, लेकिन  पूरी तरह से चूकने के कारण बोल्ड हो गए । इसके बाद हेटमायर ने हताशा में अपने बल्ले से ऑफ-स्टंप पर जोर से मार दिया। हालांकि मैच के बाद BCCI ने आईपीएल आचार संहिता उल्लंघन के चलते हेटमायर पर भारी जुर्माना लगाया। 

आईपीएल ने बयान में कहा, "राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।  

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध के लिए जुर्माना लगाया गया है, जो एक मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है। हेटमायर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और जरूरी है। 

आईपीएल 2024 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स से 

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई में आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 175/9 का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में जायसवाल की बेहतरीन पारी के बावजूद राजस्थान 36 रनों से मुकाबला हार गए। 

  26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित की  होने वाले फाइनल मैच में  हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेती नजर आएगी।