shivam dube and ramandeep singh to join indian t20i team

Courtesy: Google

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 25 जनवरी को शाम 7 बजे से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के बाद सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 28 जनवरी को खेला जाएगा। उस मैच से पहले भारतीय स्क्वॉड में नीतीश कुमार रेड्डी की जगह शिवम दुबे और रिंकू सिंह की जगह रमनदीप सिंह की वापसी हुई है। 

शिवम दुबे और रमनदीप सिंह की भारतीय स्क्वॉड में वापसी 

सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है। दरअसल मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट लगी थी। वह मौजूदा 5 मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। रेड्डी आगे के मैनजमेंट के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCA) जाएंगे।वहीं रिंकू सिंह को 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में फील्डिंग करते समय पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी।

उनकी अच्छी रिकवरी हो रही है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है। वह मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है। ऐसे में राजकोट में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों में से एक को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। फिलहाल भारत सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (वीसी), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।