
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से होने वाला है। मेगा टूर्नामेंट से पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी वर्ल्ड टूर पर है। यानी की ट्रॉफी को टी-20 वर्ल्ड कप में भाग ले रहे देशों में घुमाया जा रहा है। इस कड़ी में ट्रॉफी 27 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंची। जहां लाहौर में खेले गए पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले ट्रॉफी को पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ट्रॉफी हाथ में लेकर रिक्शे में स्टेडियम में चक्कर लगाते नजर आए।
शोएब अख्तर ने जाहिर की गेंदबाजी करने की इच्छा
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हाल ही में एक ट्वीट करके अपने फैंस के मन में उत्साह लहर दौड़ा दी है। जिसमें उन्होंने संन्यास से वापसी का संकेत दिया है। अपनी तेज गति के लिए जाने जाने वाले अख्तर, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच अंतिम टी-20 आई मैच के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद थे। वहां उन्होंने उत्साही भीड़ को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी का टूर करवाया।
शोएब अख्तर के ट्वीट में लिखा है, " जब फैंस ने ‘शेबी शेबी’ के नारे लगाए तो वो दिल को छू लेने वाले थे। उनसे मुझ में जोश आ गया। मैं मैदान पर जाकर गेंदबाजी करना चाहता था। "
गौरतलब है कि 27 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला गया था। खेले गए आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 रनों से जीत दर्ज की।