shreyas iyer bats with sunglasses on day 2 of round 2 of duleep trophy 2024 25 fans react

Picture Credit: X

दलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला भारत ए और भारत डी के बीच अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बोर्ड पर लगाए।  भारत डी की ओर से हर्षित राणा ने 17.3 ओवर में चार विकेट लिए, जबकि विधवत कावेरप्पा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए। वहीं सारांश जैन और सौरभ कुमार के हिस्से एक-एक विकेट आया। दूसरे दिन की शुरुआत में बल्लेबाजी करने उतरी भारत डी की शुरुआत निराशाजनक रही।

टीम के सलामी बल्लेबाज अथर्वा ताईडे और यश दुबे महज क्रमश: 4 और 14 रन बनाकर चलते बने। वहीं धूप का चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।  इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारत डी के कप्तान श्रेयस अय्यर चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करते बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस पर फैंस अय्यर को जमकर ट्रोल किया।

काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर, फैंस ने किया जमकर ट्रोल 

13 सितंबर की सुबह जारी  दलीप ट्रॉफी  मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज और इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धूप का चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करते नजर आए। यह देखकर फैंस समेत सभी हैरान नजर आए। हालांकि चश्मा लगाए अय्यर ज्यादा देर मैदान पर रूक नहीं सके। उन्हें  खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शॉर्ट बॉल पर शिकार बनाया। हालांकि इस दौरान 29 वर्षीय अय्यर ने सात गेंदों का सामना किया। मगर खाता खोलने में नाकाम रहे। 

हालांकि सोशल मीडिया पर अय्यर को फैंस ने निराशाजनक बल्लेबाजी से ज्यादा धूप के चश्मे को लेकर जमकर ट्रोल किया। वायरल वीडियो और तस्वीर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जिसमें कुछ फैंस अय्यर की कूल लुक के लिए तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ फैंस हड़काते नजर आ रहे हैं। 

फैंस के मजेदार रिएक्शन - 


क्या है मैच का हाल 

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत डी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (55) और सारांश जैन (3) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत डी अभी भी 185 रनों से पीछे हैं।