shreyas iyer scored 233 runs in 228 balls in ongoing ranji trophy against odisha

Credits: BCCI

मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लगभग 9 साल बाद रणजी ट्रॉफी में अपना पहला दोहरा शतक बनाकर अपने फर्स्ट क्लास करियर में एक ओर उपलब्धि अपने नाम की।  मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में ओडिशा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोहरी शतकीय पारी खेलेकर श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम में वापसी की प्रबल दावेदारी ठोकी है। 

ओडिसा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अय्यर ने खेली दोहरी शतकीय पारी 

दरअसल मुंबई और ओडिसा के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत निशाराजनक रही।  सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे महज 18 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन गत चैंपियन मुंबई के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने सिद्धेश लाड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की। 

हालांकि ओडिशा के गेंदबाजों ने रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर मुंबई को दो बड़े झटके दिए। मगर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर इतिहास रचते हुए 228 गेंदों में 233 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। अय्यर ने इस पारी के दौरान 24 चौके और 6 छक्के जड़े। 

गौरतलब है कि ये अय्यर का इस रणजी सत्र में लगातार दूसरा शतक है। हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ भी एक शतकीय पारी खेली थी। हालांकि  पिछला दोहरा शतक अय्यर ने आज से नौ बरस पहले अक्टूबर 2015 में खेले गए रणजी ट्रॉफी सीजन में जड़ा था। 

ऐसे में अय्यर की शानदार दोहरी शतकीय पारी के दम पर मुंबई ने पहली पारी में 602 रनों का  विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। अय्यर के अलावा  सिद्धेश लाड ने 337 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 169 रनों का पारी खेली। वहीं सुर्यांश शेडगे 79 रन बनाकर नाबाद रहे।