shreyas iyer played unbeaten century in vijay hazare trophy stakes claim to return to champions trophy

आज यानी 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज कर्नाटक और मुंबई के बीच खेले जा रहे मुकाबले के साथ हो चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी ठोकी है। 

विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने ठोका शतक 

कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कर्नाटक के गेंदबाजों ने अंगकृष रघुवंशी के रुप में 7 रनों पर पहला झटका देते हुए कप्तान के फैसले को सही साबित किया। हालांकि आयूष मात्रे और हार्दिक तामोरे के बीच दूसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी ने कर्नाटक की मुश्किलें बढ़ा दी। अभी कर्नाटक इन मुश्किलों से पार पाया था कि भारतीय बल्लेबाज और मुंबई टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 55 गेंदों पर नाबाद 114 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 382 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अमह योगदान दिया। 

अय्यर ने अपनी इस शतकीय पारी में 5 चौके और 10 छक्के जड़कर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद शिवम दुबे ने 36 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। जवाब में खबर लिखे जाने तक कर्नाटक ने 23 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। 

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उसके बाद भारतीय टीम ने कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है। वहीं टी-20 और टेस्ट टीम में अय्यर जगह बनाने में नाकाम रहे है। ऐसे में इस शतकीय पारी के साथ अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी ठोक दी है।