shreyas iyer sportstiger

भारतीय टीम के शानदार मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई टीम की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। इस बीच 27 अगस्त को TNCA XI और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर अपने आईपीएल टीम के कैरेबियन साथी सुनील नरेन की गेंदबाजी एक्शन में गेंदबाजी करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बुची बाबू टूर्नामेंट में गेंदबाजी में हाथ आजमाते दिखे श्रेयस अय्यर 

दरअसल वनडे वर्ल्ड कप के बाद घेरलू क्रिकेट को नजर अंदाज करने के चलते श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई ने सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था। साथ ही इंडियन टीम में भी जगह नहीं दी। इसके बाद से श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। 

इस बीच जारी बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेल रहे अय्यर  ने गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वाकया  TNCA XI के खिलाफ खेले गए मुकाबले का है। जिसमें अय्यर अपने आईपीएल टीम के कैरेबियन साथ सुनील नरेन के एक्शन से बॉलिंग करवाते नजर आ रहे हैं। अय्यर ने मैच के पहले दिन महज एक ओवर गेंदबाजी करवाई। जिसमें उन्होंने 7 रन खर्च किए। 

बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में और गौतम गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। जिसमें सुनिल नरेन की भी अहम भूमिका रही थी। 

वायरल वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ फैंस इसको भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर के नए एरा से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि गौतम गंभीर के कार्यकाल में ज्यादातर बल्लेबाजों ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया है। जिसका हालिया उदाहरण हमने श्रीलंका दौरे पर देखा। जहां भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर रिंकू सिंह तक ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया।