
Credits: X
मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 376 रन बोर्ड पर लगाए है। जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम 149 रन ही बना सकी। इस बीच पहली पारी में डक पर आउट होने वाले शुभमन गिल ने दूसरी पारी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2023 के बाद सबसे ज्यादा इंटनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
2023 के बाद से सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने शुभमन गिल
मैच की पहली पारी में दुर्भाग्यशाली रहे शुभमन गिल बिना खाता खोले पेवलियन लौट गए थे। हालांकि बांग्लादेश को 149 रनों पर ऑलआउट करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने 23 बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल शुभमन गिल 2023 के बाद से सर्वाधिक इंटरनेशलन रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस लिस्ट में गिल 3002 रनों के साथ सबसे ऊपर है। वहीं दूसरे पायदान पर श्रीलंकन विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस 2851 रनों के साथ मौजूद है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में 2801 रनों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है।
विराट कोहली ने घर पर पूरे किए 12 हजार इंटरनेशनल रन
करीब 9 महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले विराट कोहली दोनों पारियों में बड़ी पारियांं खेलने में नाकाम रहे। पहली पारी में कोहली महज 6 रन बना सके। वहीं दूसरी पारी में 17 रनों के स्कोर पर कोहली चलते बने। हालांकि अपनी इस पारी के दौरान कोहली ओर कीर्तिमान अपने नाम किया। अपने इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने भारत में 12 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए है।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच का हाल
मैच की बात करें तो पहली पारी में 376 रन बोर्ड पर लगाने वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 149 रनों पर समेट कर दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत के पास 308 रनों की विशाल बढ़त हो चुकी है।