sunil gavaskar and shubman gill inshorts

Credit: X

मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रिकॉर्ड तोड़ने का अपना सिलसिला जारी रखा है। शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दौरान एक टेस्ट सीरीज में अपने भारत लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड 

युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल को इस सीरीज के आखिरी मैच में सुनील गावस्कर से आगे निकलने के लिए 11 रनों की आवश्यकता थी, जिन्होंने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में 732 रन बनाए थे। भारतीय कप्तान ने पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैमी ओवरटन को चौका जड़ते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की। शुभमन गिल एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। 

उनसे पहले 1978-79 में भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली गई टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि पिछले 46 सालों में कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज गावस्कर का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका। हालांकि विराट कोहली 2016-17 और 2017-18 में क्रमश: इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे। दोनों टीमों के खिलाफ कोहली ने क्रमश: 655 और 610 रन लगाए थे। हालांकि वह दोनों बार गावस्कर का यह रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे थे। खबर लिखें जाने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बार्ड पर लगा दिए हैं। गिल 15 और साई सुदर्शन 25 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है। 

ये भी पढ़े: Video: अंबाती रायडू ने भारत के बेहतरीन कप्तानों की बनाई लिस्ट, विराट कोहली टॉप तीन से बाहर

एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन

737 - शुभमन गिल* (इंग्लैंड बनाम भारत, 2025)

732 - सुनील गावस्कर (भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1978-79)

655 - विराट कोहली (भारत बनाम इंग्लैंड, 2016)

610 - विराट कोहली (भारत बनाम श्रीलंका, 2017)

593 - विराट कोहली (इंग्लैंड बनाम भारत, 2018)