
आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस बीच बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 14 रन बनाते ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
अहमदाबाद में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने गिल
शुभमन गिल ने शनिवार, 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के मुकाबले के दौरान रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। गिल आईपीएल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केवल 14 रनों की जरूरत थी। ऐसे में शुरुआती कुछ बाउंड्रियों की मदद से गिल ने यह कारनामा किया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह फैसला हमने इसलिए लिया था कि हम नहीं जानते कि पिच कैसे खेलेगी, साथ ही ओस भी एक वजह है। केवल पिछले साल हम काली मिट्टी पर खेले थे, अन्यथा हम रेड मिट्टी पर खेल रहे हैं।" मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक गुजरात ने 7 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। गिल 34 और साई सुदर्शन 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवनः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायणा राजू।