rohit sharma shubman gill

कल यानी 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए सुर्यकुमार यादव को कप्तान और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया था। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भी शुभमन गिल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 

शुभमन गिल हो सकते हैं टेस्ट में भारत के नए उप-कप्तान 

BCCI ने हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे और टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य भारतीय चयनकर्ता ने इस पर बात करते हुए कहा था कि हमें लगता है कि शुभमन गिल कमाल के खिलाड़ी है। वह तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं, ऐसे में हम उन्हें अगले कप्तान के तौर पर तैयार करने पर जोर दे रहे हैं। 

अगरकर के इस बयान के बाद शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में उप-कप्तान बनाने को लेकर खबरे चलने लगी। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे फॉर्मेट में उपकप्तान बनाए जाने के बाद शुभमन गिल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के दौरान उपकप्तान बनाया जा सकता है।  गौरतलब है कि तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह वर्तमान में टेस्ट में भारत के उप-कप्तान हैं।

हालांकि हार्दिक पांड्या की तरह जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते ज्यादातर मुकाबले नहीं खेलते। ऐसे में चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं, जो अधिकतर मुकाबले खेलते नजर आए।