abhimanyu easwaran s father reveals his son s chat with gautam gambhir

Credit: X

भारत के घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया। हालांकि इस पूरी सीरीज में वह भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी ईश्वरन भारतीय टीम में शामिल किए जाने के बावजूद भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने में नाकाम रहे है। हालांकि 29 वर्षीय के ईश्वरन ने पिता का एक बड़ा बयान सामने आया है। 

ईश्वरन के पिता को गौतम गंभीर ने दी दिलासा

भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद अभिमन्यू ईश्वरन के पिता ने भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के साथ हुई उनकी बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।पिता ने विकी लालवानी के यूट्यूब चैनल पॉडकास्ट के दौरान पर बातचीत के दौरान कहा "गौतम गंभीर ने अभिमन्यु से कहा, 'तुम सही काम कर रहे हो। तुम्हें अपनी बारी और लंबा मौका मिलेगा। मैं तुम्हें एक-दो मैच के बाद बाहर करने वाला नहीं हूँ। मुझे पूरी कोचिंग टीम ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उन्हें उनका हक मिलेगा।"

ईश्वरन के पिता ने आगे बताया कि वह अब घरेलू क्रिकेट पर अपना ध्यान शिफ्ट करेगा। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा " "वह दिलीप ट्रॉफी की तैयारी के लिए बेंगलुरु जाएगा, वहां 10-12 दिन गुजारेगा, फिर थोड़ा देहरादून वापस आएगा और फिर वापस जाएगा। वह उलझन में था, लेकिन उसने कहा कि मैंने 23 साल तक अपना सपना जिया और 1-2 मैचों में नहीं चुना जाने से यह टूट नहीं जाएगा।"

ये भी पढ़े: एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हुआ विस्फोटक खिलाड़ी

गौरतलब है कि अभिमन्यू ईश्वरन लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बतौर ओपनर चुना गया था। हालांकि उस दौरे पर भी उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।