
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने 7 अगस्त को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने बेटे जोरावर की याद को लेकर काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने अपने बेटे की पूरानी तस्वीरें भावुक करने वाले कैप्शन के साथ लिखकर फैंस के साथ शेयर की।
बेटे जोरावर को लेकर शिखर धवन के सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
सोशल मीडिया अकाउंट पर शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर की चार तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा और युवराज सिंह भी दिखाई दे रहे हैं। यह इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए धवन ने कैप्शन लिखा "WCL में जब दोस्तों को अपने बच्चों के साथ खेलते देखा... बस एक ख्याल आया, काश ज़ोरा यहाँ होता। यह एक अलग ही खुशी होती। बाद में, मुझे उसके बचपन की कुछ तस्वीरें मिलीं... और अचानक, सारी यादें ताज़ा हो गईं। कुछ पल वाकई दिल के सबसे करीब होते हैं।"
गौरतलब है कि करीब दो साल पहले, दिल्ली की एक अदालत ने आयशा द्वारा मानसिक क्रूरता के आधार पर धवन को तलाक दे दिया था । हालांकि धवन को तलाक तो मिल गया, लेकिन उन्हें ज़ोरावर की स्थायी हिरासत नहीं दी गई, जो आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहता है। फैसले के अनुसार, धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों जगहों पर जोरावर से मिलने की अनुमति है और वे निर्धारित वीडियो कॉल के माध्यम से भी संपर्क में रह सकते हैं।
ऐसा रहा धवन का इंटरनेशनल करियर
धवन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 58 पारियों में धवन ने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए। इसके अलावा वनडे की 164 पारियों में गब्बर ने 44.11 की औसत से 6793 रन स्कोर किए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 66 पारियों में उन्होंने 27.92 की औसत और 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन जोड़े।