भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट के साथ होने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पर्थ टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं।
पर्थ टेस्ट से पहले चोटिल हुए शुभमन गिल
भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल WACA के मैदान पर भारत और भारत ए के बीच खेले जा रहे इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले के दौरान स्पिप में कैच करते हुए उंगली में चोट लगवा बैठे। जिसके चलते गिल का पर्थ टेस्ट में खेले जाने वाले मुश्किल नजर आ रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि 'BGT से ठीक पहले भारत के लिए बड़ा झटका लगा है। भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल को पर्थ में भारत ए के खिलाफ मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में कैच लेते समय उंगली में चोट लगी, पर्थ में 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए संदेह है। हालांकि इनका दूसरे टेस्ट के लिए वापसी की संभावना है।' हालांकि अभी तक भारतीय टीम मैनजमेंट की ओर इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पर्थ टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की हो सकती हैं टीम में वापसी
हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका आधिकारिक ऐलान कर फैंस को जानकारी दे दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि पर्थ टेस्ट से पहले रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया था। हालांकि समय से पहले बेटे के जन्म के चलते भारतीय कप्तान टीम से जुड़ सकते हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रिसिद्ध, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।