shubman gill to get rid of rishabh pant

दलीप ट्रॉफी  का आगाज इंडिया ए और इंडिया बी के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के साथ हो चुका है। मुकाबले में इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। शुरुआती झटकों के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बल्ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर  शुभमन गिल के द्वारा पकड़े गए पंत के हैरतअंगेज कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।  

शुभमन गिल ने पीछे की ओर भागकर पकड़ा ऋषभ पंत का अद्भुत कैच 

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी ने 80 रनों के स्कोर पर चार अहम विकेट गंवा दिए थे। उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 9 गेंदों पर 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजद थे। तभी इंडिया ए की ओर से 35वां ओवर कराने आए आकाशदीप के ओवर की गूड लेंथ पर फेंकी गई दूसरी गेंद को पंत अपने पसंदीदा हेलीकॉप्टर शॉट से बाउंड्री पार पहुंचाना चाह रहे थे।

लेकिन पंत मिडऑफ पर खड़े  शुभमन गिल  के हाथों में कैच दे बैठे। हालांकि यह कैच गिल के लिए आसान नहीं था। शुभमन गिल ने  मिडऑफ में अपनी जगह से करीब 5-10 कदम पीछे की ओर भागकर हैरतअंगेज कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंडिया बी ने 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए है। मुशीर खान 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उनका साथ देने के लिए वॉशिंगटन सुंदर दूसरे छोर पर खड़े है। इंडिया ए की ओर से आकाशदीप और आवेश खान ने 2-2 विकेट चटकाए हैं। वहीं एक विकेट खलील अहमद के हिस्से में आया है।