
Picture Credit: X
मेजबान भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी इंग्लिश जोड़ी ने तेज तर्रार शुरुआत देते हुए कप्तान के फैसले को सभी साबित किया। हालांकि पारी के 30वें ओवर में शुभमन गिल ने पीछे भागते हुए हैरी ब्रुक का शानदार कैच पककर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पीछे की ओर भागते हुए गिल ने पकड़ा अद्भुत कैच
दरअसल कटक में जारी दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लिश पारी के 30वें ओवर हर्षित राणा ने हैरी ब्रूक को आगे बढ़ते देख धीमी गेंद डाली। ऐसे में अतिरिक्त उछाल के चलते हैरी ब्रूक ने मिड ऑफ और मिड ऑन के बीच बड़ा शॉट मारने कोशिश में गेंद को हवा में उछाल दिया। ऐसे में मिड ऑफ पर मौजूद शुभमन गिल ने पीछे की ओर भागते हुए हवा में उछलकर ब्रूक का शानदार कैच लपका। ऐसे में गिल के इस शानदार कैच के चलते ब्रूक 52 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस कैच का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और फिल साल्ड की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए इंग्लिश कप्तान को फैसले को सभी साबित किया। दोनों बल्लेबाजों ने 10.4 ओवरों में तेज-तर्रार 81 रन जोड़ दिए। इस दौरान डकेट ने 65 और साल्ट ने 26 रनों का योगदान दिया। हालांकि दोनों बल्लेबाज भारतीय स्पिनर जोड़ी के सामने संघर्ष करते हुए चलते बने। मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 34.4ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बोर्ड पर लगा दिए है। कप्तान जोस बटरल 19 और जो रूट 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।