shukri conrad appointed all format coach of south africa men s cricket team

Courtesy: CSA

साउथ अफ्रीका के टेस्ट टीम के कोच शुकरी कॉनराड को आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक साउथ अफ्रीका की वाइट बॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसकी घोषणा क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में की है। कॉनराड 2023 से साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के कोच हैं। 

शुकरी कॉनराड बने साउथ अफ्रीकी वाइट बॉल टीम के कोच 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के निदेशक एनोच एनक्वे ने  बयान जारी करते हुए कहा है कि "टेस्ट टीम के साथ शुकरी का रिकॉर्ड काफी कुछ बयां करता हैं। उन्होंने एक टेस्ट टीम के रूप में एक मजबूत नीव रखी है। और टेस्ट फॉर्मेट में टीम को काफी मजबूत किया है। उन्हें वाइट बॉल में भी जिम्मेदारी उठाते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।" 

वहीं इस मौके पर कॉनराड ने सीएसए के एक बयान में कहा "मैं तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलने पर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। टेस्ट टीम को कोचिंग देना मेरे क्रिकेट सफर का सबसे बड़ा सम्मान रहा है, और अब व्हाइट-बॉल टीमों की देखरेख करना अविश्वसनीय रूप से विशेष है। मैं आगे की संभावनाओं को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में अविश्वसनीय व्हाइट-बॉल प्रतिभा है, हमारे वरिष्ठ खिलाड़ियों की क्षमता से लेकर साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने के इच्छुक जूनियर के उभरते समूह तक। निर्माण के लिए एक मजबूत आधार है, और मुझे विश्वास है कि हमारे पास कुछ खास हासिल करने के लिए आवश्यक सब कुछ है,"

गौरतलब है कि जब मार्क बाउचर ने 2022 में अपना पद छोड़ने के बाद कॉनराड ने मूल रूप से रेड टीम और व्हाइट बॉल टीम दोनों के कोच के लिए आवेदन किया था। उनकी कोचिंग में साउथ अफ्रीका जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा। यह पहली बार होगा जब साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में नजर आएगा।