
दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मिली शिकस्त के चलते पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज अजय जडेजा ने पाकिस्तान की करारी शिकस्त को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
आपने टॉस के अलावा क्या जीता है - अजय जडेजा
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदारी ठोक दी है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जडेजा ने 'ड्रेसिंग रूम' शो में पाकिस्तान की हार पर बात करते हुए कहा कि " पाकिस्तान टीम ने मैच में टॉस के सिवाय क्या जीता है। इस मैच में ना आपने दिल जीता है। इतनी हाइप के बाद आपने कैसी शर्मनाक परफॉर्मेंस की है। भारत ने मैच जीत लिया है। मैं इससे खुश हूं लेकिन पाकिस्तान ने मैच में एक भी पक्ष में जीतने काबिल प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में कुल मिलाकर क्रिकेट हार गया। इसके लिए मैं निराश हूं।" उन्होंने आगे कहा कि "पहले की पाकिस्तान टीम में बड़ी स्किल थी। लेकिन अभी वाली टीम में मुझे नहीं लगता कि उतनी स्किल है।"
गौरतलब है कि भारत दो मुकाबलों में दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। भारत का अगला नुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। वही रावलपिंडी में जारी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मुकाबले में अगर न्यूजीलैंड जीत जाती है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जाएगी।