skyball vs bazball will be entertaining r ashwin s big statement regarding the white ball series between india vs england sportstiger

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु होने जा रही इस वाइट बॉल सीरीज से पहले भारत के पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच वाइट बॉल सीरीज पर आर अश्विन का बयान 

आर अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'एश की बात' पर भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु होने वाली वाइट बॉल सीरीज पर बात करते हुए कहा कि "पिछले साल सूर्या के शानदार कैच की बदौलत हमारे टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारत का असली टेस्ट अब होगा। इससे पहले हमने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी। वह एक कमजोर टीम थी। वहीं साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शानदार थी, लेकिन उनकी गेंदबाजी आगामी टेस्ट सीरीज के चलते थोड़ी कमजोर थी। 

तो इस बार इंग्लैंड शानदार टीम के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियन भारत का असली टेस्ट होगा। देखना दिलचस्प होगा कि भारत वहीं निडर अप्रोच के साथ खेलता नजर आएगा या भारत की योजना में बदलाव होगा। दोनों टीमें एक जैसे ही टेम्पलेट के साथ खेलती नजर आ सकती है। बैज बॉल का सामना स्काई बॉल के साथ होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा देखने में मजा आएगा।" 

अश्विन ने आगे कहा " इस सीरीज ेके आगाज के साथ दोनों ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का दौर देखने को मिलेगा। पहले कोई भी बल्लेबाज अपने फिक्स नंबर पर खेलने पर तैयार रहते थे, लेकिन अब बल्लेबाज हर स्थिति पर खेलने को तैयार है। ऐसे में यह रोमांचक सीरीज देखने में बड़ा मजा आने वाला है। इस सीरीज में टी-20 वर्ल्ड चैंपियन भारत की असली परीक्षा होने वाली है। साथ ही सूर्या की कप्तानी भी इस सीरीज में अहम होने वाली है।" 

गौरतलब है कि सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 22 जनवरी को खेला जाएगा।