
मेजबान श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की दोहरी शतकीय पारी और कप्तान स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी के दम पर मेजबान टीम पर एक पारी और 242 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। यह ऑस्ट्रेलिया की रनों के अंतर से एशिया में सबसे बड़ी जीत है।
श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बनाई सीरीज में 1-0 की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने सही साबित किया। उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 92 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि हेड 40 गेंदों पर 57 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर जयसूर्या का शिकार बने। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन महज 20 रनों के निजी स्कोर पर धनंजय को अपना कैच देकर पवेलियन लौट गए। फिर मैदान पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन पारी को बड़े स्कोर के करीब पहुंचने में मदद की।
ख्वाजा ने 352 गेंदों का सामना करते हुए 232 रनों की पारी खेलकर अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। वहीं इस दौरान दूसरे छोर पर खड़े स्टीन स्मिथ ने 251 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाकर अपने करियर का 35वां शतक जड़ा। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए डेब्यूडेंट जोश इंग्लिश ने पहले ही मैच में 102 रनों की पारी खेली। ऐसे में मेहमान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 654 रन बनाने के बाद पारी घोषित की। श्रीलंका की ओर से वांडरसे और जयसूर्या ने 3-3 विकेट चटकाए।
जवाब में पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की पहली पारी महज 165 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर से चंडीमल 72 रन बनाकर पहली पारी में टॉप स्कोरर रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एम कुह्नमैन ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर किया।
हालांकि दूसरी पारी में भी श्रीलंकन बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए और महज 247 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की और से दूसरी पारी में एंजेलो मैथ्यूट ने 41 रनों की पारी खेली। और वेंडेरसे ने 53 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुह्नमैन और नाथन लियोन ने 4-4 विकेट लिए। ख्वाजा को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।