
Picture Credit: X
एशिया कप 2025 के बीच भारतीय मिस्ट्री स्पिनर ने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी मेन्स T20I की हालिया गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। उन्होंने कीवी गेंदबाज जैकब डफी को पछाड़कर आईसीसी रैंकिंग में बादशाहत हासिल की है।
वरुण चक्रवर्ती बने आईसीसी रैंकिंग में बाहशाह
भारत की मौजूदा एशिया कप टीम में मौजूद स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल किया है। वरुण चक्रवर्ती ने कीवी स्पिनर जैकब डफी को पछाड़कर नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है। इसके साथ ही वह 733 रैटिंग पॉइंट्स के साथ अपने करियर की बेस्ट रैटिंग पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
यह पहला मौका है जब वरुण चक्रवर्ती आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बनने में कामयाब रहे हैं। उनके बाद 717 रैटिंग पॉइंट्स के साथ कीवी स्पिनर जैकब डफी नंबर दो पर मौजूद है। टॉप 10 में चक्रवर्ती के अलावा एक ओर भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई मौजूद है। हालांकि पहले नंबर-6 पर मौजूद बिश्नोई को इस बार दो रैंकिंग का नुकसान उठाना पड़ा है। वह 661 रैटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, खरतनाक सलामी बल्लेबाज की हुई टीम में वापसी
गौरतलब है कि साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का दूसरा पांच विकेट लेने के बाद, चक्रवर्ती मौजूदा एशिया कप में अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, जहाँ उन्होंने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो मैचों में दो विकेट लिए हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने मेजबान टीम के खिलाफ भारत के पहले मैच में 4 रन देते हुए 1 विकेट चटाकाया था। वहीं उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 1 विकेट चटकाया है। बता दें कि इस हालिया आईसीसी रैंकिंग के बाद टी-20ई में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर भारतीय खिलाड़ी काबिज है।