
Courtesy: BCCI
भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेली गई ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने मेजबान श्रीलंका को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इस जीत में भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शतकीय पारी का शानदार योगदान रहा है। भारत के 342 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम महज 245 रनों पर ढेर हो गई।
स्मृति मंधाना की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने जीती ट्राई सीरीज
श्रीलंका की मेजबान में भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज खेली गई। जिसका फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और मेजबान टीम के बीच 11 मई यानी आज खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 342 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया।
भारत की ओर से मंधाना ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 116 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में मेजबान टीम 48.2 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 245 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अमनजोत कौर ने 8 ओवरों के स्पेल में 3 विकेट और स्नेहा राणा ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए।
A 𝑴𝒂𝒈𝒏𝒊𝒇𝒊𝑪𝑬𝑵𝑻𝑼𝑹𝒀 by Majestic Mandhana! 👸🏼🫡 Smriti notched up her 1️⃣1️⃣th ODI century, the highest for any Indian woman in a final, laying a solid foundation for a big total against 🇱🇰! 👏#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/wzDQTaQqGF
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 11, 2025
स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर को छोड़ा पीछे
श्रीलंका के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली। इसके साथ मंधाना भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मंधाना ने 54 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पहले टॉप पर मौजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर को पछाड़ दिया। कौर अपने वनडे करियर में 53 छक्कों के साथ वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे पायदान पर खिसक गई है।
वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी
स्मृति मंधाना - 54 छ्क्के
हरमनप्रीत कौर - 53 छ्क्के
ऋचा घोष - 21 छ्क्के
मिताली राज - 19 छक्के