yuzvendra chahal sportstiger 1

Credits: X

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच पिछले कुछ दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का जल्द ही तलाक होने वाला है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही चहल और धनश्री पिछले दो दिन से अपने-अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट इससे जुड़ी स्टोरी शेयर कर रहे हैं। हाल ही में युजवेंद्र चहल ने मीडिया में चल रही खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी। 

युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि "फैन्स के अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिसके बगैर मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैन्स के लिए अभी कई अविश्वसनीय ओवर करना बाकी हैं।

जबकि मुझे एक खिलाड़ी होने के साथ एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त होने के लिए गर्व है। हाल ही में चल रही खबरों को मैं समझता हूं, खासकर मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को लेकर। हालांकि मैंने नोटिस किया है कि सोशल मीडिया पर कुछ दावे किए जा रहे हैं, जो सच हो सकते हैं और नहीं भी।"

उन्होंने आगे लिखा "एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त होने के नाते सभी से निवेदन करता हूं कि वे इन अटकलों पर ध्यान ना दें। क्योंकि इन सभी चीजों से मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख हुआ है। मेरे परिवार के संस्कारों ने मुझे सभी के लिए अच्छा चाहना, शॉर्टकट के बजाय लगन और कड़ी मेहनत करना सिखाया है। मैं इनके प्रति प्रतिबद्ध हूं। आपका सपोर्ट चाहूंगा ना कि सहानुभूति।" 

गौरतलब है कि चहल भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा थे। हालांकि उस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।