abhishek nayar

आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जीताने में केकेआर असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की अहम भूमिका रही। खिताब जीतने के बाद वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर ने हर्षा भोगले से बात करते हुए कहा था कि "अभिषेक नायर वो इंसान है जिन्होंने केकेआर में युवा भारतीय खिलाड़ियों को तलाश कर जगह दी।" इस बीच अभिषेक नायर हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नजर आए। जहां खिलाड़ियों की पर्सन लाइफ पर बात करते हुए अभिषेक नायर का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कुछ खिलाड़ियों को पसंद है, कुछ खिलाड़ियों को नहीं - अभिषेक नायर

दरअसल केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नजर आए। उस पॉडकास्ट के होस्ट रणवीर ने अभिषेक नायर से क्रिकेट में सेक्स को लेकर बात की। जिसके जवाब में अभिषेक नायर ने जवाब दिया '  क्या आप इसे सकारात्मक तरीके से पूछ रहे हैं या नकारात्मक तरीके से ?'

आपने एक बहुत ही खुला सवाल पूछा है। असल जीवन में कौनसा इंसान इसके बिना जीवित रहेगा। लेकिन क्या यह अच्छा है या बुरा, क्या यह आपका सवाल है? या आपका सवाल है 'कितना होता है?' नायर ने जवाब दिया।  इस बीच होस्ट ने कहा "मैं इसका जवाब देना चाहता हूं, लेकिन मैं देखना चाहता हूं कि आप मेरे कहने पर क्या जवाब देते हैं। 

नायर ने कहा, "किसी के लिए भी ऐसा करना सामान्य है।" उन्होंने कहा, "यह हर किसी के लिए अलग है। हर क्रिकेटर के दिमाग में इसको लेकर निरंतर लड़ाई चलती रहती है। कुछ खिलाड़ियों को यह पसंद होता है, कुछ इससे दूर भागते हैं। इसलिए, इसके लिए कोई यूनिक नियम नहीं है "। 

गौरतलब है कि केकेआर के युवा खिलाड़ी अंगक्रिश रघुवंशी को तलाशकर टीम में खिलाने का श्रेय अभिषेक नायर को ही जाता है। केकेआर टीम के असिस्टेंट कोच होने के साथ-साथ नायर केकेआर एकेडमी के भी हेड कोच है।