inzamam ul haq arshdeep singh sportstiger

भारतीय टीम का प्रदर्शन जारी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार रहा है। ग्रुप स्टेज में अजेय रहने के बाद टीम इंडिया ने सुपर-8 में भी अपना अजेय अभियान जारी रखा है। 24 जून को सुपर-8 का रोमांचक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और  भारत के बीच  सेंट लूसिया के  डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर सभी को चौंका दिया है। 

इंजमाम ने लगाए अर्शदीप पर गेंद से छेड़छाड़ के आरोप 

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया। जिसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की 92 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 205 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवरों में महज 181 रन ही बना सकी। 

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं कुलदीप यादव को दो सफलताएं मिली। इस बीच अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी पर सवाल उठाते हुए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम उल हक ने उनपर गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगाए। इसके साथ ही इंजमाम ने कहा कि आईसीसी अपने ऑखें खोले और देखें। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि इंजमाम उल हक कह रहे हैं कि "अर्शदीप सिंह जब 15वां ओवर कर रहे थे तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रहा था।

ये बहुत जल्दी था, गेंद 12 से 13 ओवर तक बन गया था और रिवर्स के काबिल हो गया था क्योंकि जब वो 15वां ओवर करते हैं तो उनका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था और वो इसलिए कह रहा क्योंकि अगर पाकिस्तान के बॉलर का होता तो शोर मच सकता था, हम रिवर्स स्विंग बहुत अच्छे तरीके से जानते हैं, अगर 15वें ओवर में आकर अर्शदीप सिंह की गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी तो इसका मतलब है की बॉल पर सीरियस काम हुआ है।"