ambati rayudu sportstiger

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने मौजूदा आईपीएल 2024 के  एलिमिनेटर मैच में  राजस्थान रॉयल्स के हाथों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हारने के बाद RCB फैंस को जमकर ट्रोल किया है। 22 मई को खेले गए इस एलिमिनेटर मैच में बेंगलुरु को 4 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। यह दूसरी बार हुआ है जब बेंगलुरु, राजस्थान के हाथों नॉकआउट मुकाबले से बाहर हुई है।

बेंगलुरु की इस हार के बाद अंबाती रायडू ने बेंगलुरु टीम के चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद मनाए गए जश्न को लेकर तंज कसते नजर आ रहे हैं। उस बयान के बाद आरसीबी फैंस रायडू को ट्रोल करते नजर आए। इस घटना के बाद रायडू ने अपने इस्टा स्टोरी एक तस्वीर शेयर की है। 

अंबाती रायडू ने RCB फैंस पर तंज कसते हुए शेयर की इंस्टा स्टोरी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू फिलहाल आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। दरअसल आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में बेंगलुरु को राजस्थान के हाथों मिली हार पर बात करते हुए रायडू ने कहा है कि इस तरह जोश और जुनून के साथ जश्न मनाने से ट्रॉफी नहीं जीती जाती।

रायडू के इस बयान पर आरसीबी फैंस ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था। इस बीच रायडू ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर में अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा हाथ से पांच नंबर का इशारा करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है ' बस एक यादगार इशारा पांच बार की चैंपियन टीम की तरफ से' 

इस स्टोरी को फैंस आरसीबी के बिना ट्रॉफी जीते आईपीएल से बाहर होने से लेकर जोड़ रहे हैं। फैंस का मानना है कि रायडू चेन्नई की बेंगलुरु के हाथों मिली करारी हार से निराश थे। और बेंगलुरु के जश्न मनाने के तरीके पर सवाल उठाते हुए याद दिलाया था। इतना जश्न अच्छा नहीं है। अब जब बेंगलुरु बाहर हो गई तो रायडू बेंगलुरु को ट्रोल कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि RCB  vs RR के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसका पीछा राजस्थान ने छह विकेट के नुकसान में मजह 19 ओवर में कर लिया था।