
Picture Credit: X
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेट से संन्यास की अटकलों के बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें गांगुली ने दोनों खिलाड़ियों के वनडे भविष्य पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब तक अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें खेलते रहना चाहिए।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान
पिछले कुछ समय से विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेट से संन्यास की अटकले काफी तेज हो गई है। गौरतलब है कि दोनों स्टार क्रिकेटरों ने टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह दिया था। ऐसे में लगातार दोनों के वनडे भविष्य को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का एक बयान सामने आया है। जिसमें गांगुली ने दोनों दिग्गजों को वनडे फॉर्मेट में खेलते रहने की हिदायत दी है।
रविवार को एक इवेंट में नजर आए सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर कहा "रोहित-विराट दोनों का वनडे क्रिकेट में शानदार रिकार्ड रहा है। मेरा मानना है कि जो अच्छा प्रदर्शन करेगा, वह खेलेगा। अगर दोनों अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए।"
ये भी पढ़े: रोहित और कोहली के वनडे भविष्य पर सामने आया BCCI का रिएक्शन, जाने कब होगी मैदान पर वापसी?
गांगुली ने भारत को बताया एशिया कप 2025 का प्रबल दावेदार
यूएई में अगले महीने खेले जाने वाले एशिया कप को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। गांगुली का मानना है कि आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हराना काफी मुश्किल है। उन्होंने भारत को एशिया कप का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि "भारत टेस्ट में जितना मजबूत है, वनडे में उससे भी अधिक मजबूत है। भारत को दुबई के अच्छे विकेट पर हराना काफी मुश्किल होगा।" बता दें कि भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना एशिया कप सफर का आगाज करेगी।