
Picture Credit: X
Aiden Markram Injury: जारी चैंपियंस ट्रॉफी में 1 मार्च को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था। उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बवुमा की गैरमौजूदगी में एडेन मार्करम करते नजर आ रहे थे। हालांकि उस मैच में मार्करम की हैमस्ट्रिंग में दर्द के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मार्च को लाहौर में खेले जाने वाले दूसरे समीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका ने जॉर्ज लिंडे को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में शामिल किया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका टीम की चिंताएं बढ़ गई है। ऐसे में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे चैंपियंस ट्रॉफी में एडेन मार्करम के कवर के रूप में दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है।
दरअसल मार्करम को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और वह मैच के बाकी समय मैदान से बाहर रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए उनकी उपलब्धता निर्धारित करने के लिए मंगलवार शाम को ट्रैनिंग के दौरान उनका फिटनेस टेस्ट होगा। हालांकि मार्करम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि "मुझे लगता है कि सब ठीक है। यह किसी और चीज से ज़्यादा सावधानी था। यह ठीक लगता है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मुझे अच्छा आराम मिलेगा, मैं इसे ठीक कर लूंगा और फिर वहां से खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा।"
गौरतलब है कि लिंडे ने SA20 2025 में MI केप टाउन को अपना पहला खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। खेले गए 11 मुकाबलों में लिंडे ने 153.33 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए और 6.29 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए थे।