चार मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 11 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ मेजबान टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है। सेंचुरियन में खेले गए उस मुकाबले में भारत की ओर तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेलकर 219 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया।
जिसके बदले मेजबान टीम 208 रन ही बना सकी। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जोहान्सबर्ग में 15 नवंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका मैच जीतकर सीरीज बराबरी करने उतरेगी। इस बीच आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार की हो सकती है।
चौथे टी-20 मैच में यह होगी साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन सलामी बल्लेबाजः रेयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स
रयान रिकेल्टन ने सीरीज के पहले तीन T20I मैचों बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन वह अभी तक भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं, हर बार पावरप्ले में आउट हो रहे हैं। उनके सलामी जोड़ीदार रीजा हेंड्रिक्स भी अपने बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे।