south africa reach wtc final after beating pakistan by 2 wickets in centurion test

Courtesy: Google

मेजबान साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली है।148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 रनों पर 9 विकेट गंवाने के बाद मेजबान टीम की आखिरी जोड़ी मार्को यानसन और कागिसो रबाडा के बीच 51 रनों की नाबाद साझेदारी की ने मेजबान टीम को रोमांचक मुकाबला जीताने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। 

आखिरी जोड़ी की शानदार साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने दर्ज की जीत 

सेंचुरियन टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका ने 27 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुका था। उस समय मेजबान टीम को मैच जीतने के लिए और 121 रनों की जरूरत थी, और डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करना था।ऐसे में कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ 43 रनों की अच्छी साझेदारी के बाद एडेन मार्करम 63 गेंदों में 37 रन बनाकर चलते बने। उन्हें मोहम्मद अब्बास ने उन्हें पर आउट किया।

टेम्बा बावुमा ने कप्तानी पारी खेलते हुए महज 78 गेंदों में 40 रनों की और डेविड बेडिंगम ने14 गेंदों में 14 रनों के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी साउथ अफ्रीका की मुकाबले में वापसी करवाई। हालांकि मोहम्मद अब्बास ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 12 गेंदों के भीतर तीन साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को मुकाबले में बनाए रखा।

लेकिन मार्को यानसन ने 24 गेंदों में नाबाद 16 रनों की ओर कागिसो रबाडा ने 26 गेंदों में 31 रनों की शानदारी पारी खेलकर मेजबान टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इस महत्वपूर्ण जीत के साथ, साउथ अफ्रीका ने 11 टेस्ट मैचों में सात जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। पॉइंट्स टेबल में 66.67% पीसीटी अंकों के साथ साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि जून 2025 में लंदन के लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।