
आगामी टी-20आई वर्ल्ड कप 2 जून से अमेरिका और केरिबियन देश की मेजबानी में खेला जाएगा। मेगा टूर्नामेंट का आगाज 2 जून को खेले जाने वाले मेजबान अमेरिका और कनाड़ा मुकाबले के साथ होगा। इस मेगा टर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान 1 मई से पहले करने वाली है। इस बीच साउथ अफ्रीका ने अपने 15 सदस्ययी टीम का ऐलान कर दिया है।
T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड का ऐलान
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने 15 मुख्य खिलाड़ियों के साथ 2 प्लेयर्स के नाम बतौर रिजर्व प्लेयर्स के रूप में घोषित किए हैं। वर्ल्ड कप में टीम की कमान एडेन मार्क्रम के हाथों में दी गई है। साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला 3 जून को श्रीलंका के लिए खेला जाएगा। वहीं अगले तीन मुकाबले क्रमश: 8, 10 और 15 जून को नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल के खिलाफ खेला जाएगा।
एनरिक नॉर्खिया की हुई वापसी
मेगा टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी एडेन मार्करम करते नजर आएंगे। वहीं उनके अलावा क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स सहित हेनरिक क्लासेन जैसे धमाकेदार बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीकी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह मिली है। वहीं बतौर स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी टीम में शामिल किए गए है। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को भी शानदार प्रदर्शन का ईमान वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाने के तौर पर मिला है। वहीं सभी को चौंकाते हुए टीम में 2 अनकैप्ड खिलाड़ी रयान रिकेलटन और ओटनील बार्टमैन को शामिल किया गया।
यहां देखिए साउथ अफ्रीका का 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स