साउथ अफ्रीका और वर्ल्ड चैंपियन भारत के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान टीम भारत के हाथों टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने को देखेगी।
सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार होगी
ओपनर बल्लेबाजः रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स
रयान रिकेल्टन और रीज हेंड्रिक्स ने संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई दो मैचों की टी-20 सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि मध्यक्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारत के खिलाफ भी मेजबान टीम दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाती नजर आएगी।