
आईपीएल का 15वां रोमांचक मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। पिछले आईपीएल के फाइनलिस्ट के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। मैच में हैदराबाद के डेब्यूडेंट श्रीलंकाई खिलाड़ी कामिंडू मेंडिस ने दोनों हाथों से गेंदबाजी कराते हुए अंगकृष रघुवंशी को अपना शिकार बनाया। उनके दोनों हाथों से गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कामिंडू मेंडिस ने दोनों हाथों से कराई गेंदबाजी
ईडन गार्डन्स में जारी KKR बनाम SRH मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआत में दो बड़े झटके लगे। कोलकाता ने महज 16 रनों के स्कोर पर 2 बड़े विकेट गंवा दिए। हालांकि इस बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी के बाद कप्तान रहाणे SRH के स्पिनर जीशान अंसारी का शिकार हुए। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद रघुवंशी ने 30 रनों पर फिफ्टी ठोककर कोलकाता की पारी को संभाली।
इस बीच गेंदबाजी कराने आए सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल डेब्यूडेंट कामिंडू मेंडिस मैच में दोनों हाथों से स्पिन गेंदबाजी कराते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमरक वायरल हो रहा है। इस दौरान यह कमाल करने के साथ साथ कामिंडू ने अपने पहले ही ओवर में फिफ्टी बनाकर क्रीज पर मौजूद अंगकृष रघुवंशी को अपना शिकार बनाया। रघुवंशी 32 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। कोलकाता की ओर से उपकप्तान वेंकटेश अय्यर 8 गेंदों में 5 रन और रिंकू सिंह 5 गेंदों में 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं हैदराबाद की ओर से अब तक कप्तान पैट कमिंस समेत मोहम्मद शमी, कामिंडू मेंडिस और जीशान अंसारी के हिस्से 1-1 विकेट आए हैं।