ipl 2024 qualifier 2 srh vs rr match report

Picture Credit: X/IPL

हाल ही में हुई आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों की घोषणा के बाद से आईपीएल टीमों के द्वारा रिटेन किए जाने वाले संभावित खिलाड़ियों की खबरे सामने आ रही है। इस बीच एक रिपोर्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिटेन किए जाने वाले संभावित खिलाड़ियों को लेकर बड़ा दावा किया है। जिसमें मौजूदा कप्तान पैट कमिंस समेंत साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा शामिल है। 

इन बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है SRH

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के पावर-हिटर हेनरिक क्लासेन सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप रिटेंशन लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद है। रिपोर्ट ने दावा किया है कि क्लासेन को SRH से रिटेन किए जाने के बदले तकरीबन 23 करोड़ रुपये मिलेंगे।  रिपोर्ट ने क्लासेन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस, जो 2024 में सनराइजर्स के मौजूदा कप्तान है को 18 करोड़ रुपये और भारत के युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा 14 करोड़ रुपये में रिटेन किए जाने का दावा किया है। 

हालांकि माना जा रहा है कि सनराइजर्स भी जल्द ही ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन कर सकती है। आईपीएल ने इस साल के अंत में होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर को खिलाड़ियों की रिटेंशन की आखिरी डेट निर्धारित की है।  गौरतलब है कि हाल ही में आईपीएल ने फैसला किया कि एक फ्रेंचाइजी अपने 2024 स्क्वॉड से छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है-जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय या विदेशी)/दो अनकैप्ड भारतीय शामिल हैं। फ्रेंचाइजी या तो पूरी तरह से RTM के माध्यम से खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल कर सकती है। 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए एक टीम का अधिकत्तम राशि 120 करोड़ रुपये रखी गई है। आईपीएल ने विभिन्न रिटेन खिलाड़ियों की राशि भी निर्धारित की है। जिसके मुताबिक पहले तीन कैप्ड रिटेंशन के लिए 18 करोड़ रुपये, 14 करोड़ रुपये और 11 करोड़ रुपये, और अगले दो के लिए 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये, अनकैप्ड भारतीयों को अधिकतम 4 करोड़ रुपये मिलेंगे हैं।