srh to retain travis head and nitish reddy ahead of ipl mega auction

Picture Credit: X

आईपीएल 2024 की रनअप सनराइजर्स हैदराबाद आगामी सत्र के लिए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को 14 करोड़ रुपये में रिटेन करने वाली है। हेड के अलावा हैदराबाद नीतीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ रुपये में रिटेन करने जा रह है है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा हैदराबाद के पहले तीन कैप्ड हो सकते हैं। 

अभिषेक और नीतीश समेत हैदराबाद ने पांच नाम किए फाइनल 

क्रिकइन्फो के मुताबिक आगामी सीजन के लिए हैदराबाद ने अपने 5 बड़े नाम फाइनल कर लिए हैं। हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड के अलावा नितीश कुमार रेड्डी हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2025 के लिए रिटेन हो चुके हैं।  बता दें कि पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये, जबकि हेनरिक क्लासेन को फ्रेंचाइजी ने 23 करोड़ रुपये दिए हैं।

अब हैदराबाद बचे हुए एक अनकैप्ड खिलाड़ी को ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अपने खेमे का हिस्सा बनाएगी। बता दें कि नए नियम के मुताबिक प्रत्येक फ्रेंचाइजी 5 कैप्ड खिलाड़ियों के अलावा 1 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।  वहीं कमिंस एक बार फिर हैदराबाद की कमान संभालते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में हैदराबाद आईपीएल 2024 में खिताब जीतने से चुक गई थी। और रनअप रही थी। 

हेड और अभिषेक का आईपीएल 2024 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हे़ड आईपीएल 2024 में हैदराबाद के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में धमाल मचाते हुए नजर आए थे। हेड ने 15 मैच में 40.50 की औसत के साथ 772 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक शामिल थे। वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 मैच में 32.27 की औसत के साथ 484 रन बनाए थे। इसके साथ उन्होंने 3 अर्धशतक अपने नाम किए थे।