pbks

IPL 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। चोट के चलते पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन शुरुआती मुकाबलों  के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी नहीं कर सके। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन को सौंपी गई। हालांकि पाकिस्तान सीरीज के चलते सैम करन पंजाब के आखिरी मुकाबले से पहले इंग्लैंड लौट चुके हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। 

जितेश शर्मा को मिली पंजाब किंग्स की कप्तानी

19 मई को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम की कप्तानी सौंप दी है। इसकी घोषणा पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। 

बता दे कि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले पंजाब ने जितेश शर्मा को टीम का उपकप्तान घोषित किया था। हालांकि शिखर धवन के चोटिल होने के बाद जीतेश शर्मा की जगह सैम करन को कप्तानी सौंपी गई। 

गौरतलब है कि  टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाली 4 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ सैम करन भी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।

दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरेगी पंजाब

हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में पंजाब महज दो विदेशी खिलाड़ी राईली रूसो और नाथन एलिस के साथ उतरेगी। इनके अलावा सैम करन, जॉनी बेयरस्टो पाकिस्तान सीरीज के लिए इंग्लैंड लौट चुके हैं। वहीं कगिसो रबाडा और लियाम लिविंग्सटन चोट के चलते  पहले ही  स्वदेश पहुंच चुके हैं।