
SRH's strongest playing XI for IPL 2025: IPL 2025 का आगाज 22 फरवरी से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। आईपीएल के 18वें संस्करण में पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपने सफर की शुरुआत राजस्थान के खिलाफ 23 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करेगी। हालांकि पिछले आईपीएल में KKR के हाथों फाइनल में मिली 8 विकेट करारी हार को भूलाकर SRH इस बार खिताब जीतने की मंशा से उतरेगी। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने ईशान किशन समेत मोहम्मद शमी, एडम ज़म्पा, हर्षल पटेल और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे मजबूत प्लेइंग इेलवन पर एक नजर डालेंगे।
IPL 2025 के लिए SRH की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाज: ट्रैविस हेड, अभिषेक वर्मा
हैदबादी की इस सलामी जोड़ी पर पावरप्ले के ओवरों में तेजी से रन बनाने और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। हेड 2024 में हैदराबाद के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 15 मैचों में 567 रन बनाए। वहीं अभिषेक वर्मा ने भी इस दौरान कई शानदार पारियां खेली थी।
मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज: ईशान किशन, अभिषेक मनोहर और हेनरिक क्लासेन
ईशान किशन SRH के लिए अपने डेब्यू सीजन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए इसे यादगार बनाने की मंशा से उतरेंगे। इनके अलावा अभिषेक मनोहर को मध्य क्रम में पारी को लेकर चलने की जिम्मेदारी मिलेगी। वहीं नंबर पांच पर हेनरिक क्लासेन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली से टीम के स्कोर बड़ा योगदान देते नजर आ सकते हैं।
ऑलराउंडर: नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान)
नीतीश कुमार रेड्डी से बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी। रेड्डी को हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया था। इस युवा खिलाड़ी नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने बल्ले से आत्मविश्वास से भरा हुआ था। वहीं कप्तान पैट कमिंस इस बार भी टीम को खिताब जीताने की मंशा से मैदान पर उतरेंगे।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और एडम जाम्पा।
मोहम्मद शमी SRH के लिए कप्तान पैट कमिंस का साथ देते नजर आएंगे। हर्षल पटेल इस दौरान हैदराबाद के लिए उपयोगी योगदान देते दिखेंगे। वहीं चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर जयदेव उनादकट भी गेंद से शानदार प्रदर्शन की मंशा से मैदान पर उतरेंगे। वहीं स्पिन यूनिट की जिम्मेदारी एडम ज़म्पा के कंधों पर होगी।