
Picture Credit: X
पिछले दिनों एशिया कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आगाज 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। जिसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जूट चुकी है। 8 देशोें के इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है। जिसमें पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की लगभग वापसी तय मानी जा रही है।
एशिया कप में श्रेयस अय्यर की वापसी तय
अगले महीने के शुरुआत में खेले जाने वाले आठ देशों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 10 सितंबर में यूएई के साथ मुकाबले के साथ करने वाली है। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। उनकी अगुवाई वाली इस टीम में कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने वाली है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारतीय मेन्स टीम के चयनकर्ता यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का चयन कर सकते हैं। ऐसे में अय्यर को भारत की टी-20 और टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान, आईपीएल भविष्य पर भी तोड़ी चुप्पी
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर की एशिया कप से पहले वेस्ट जोन दलीप ट्रॉफी टीम में चुना गया है। जिसका आयोजन 28 अगस्त से बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा। गत विजेता होने के कारण वेस्ट जोन 4 सितंबर को सीधे सेमीफाइनल मुकाबले में खेलती नजर आएगी।
बता दें कि अय्यर आखिरी भारत चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। हालांकि उससे पहले उन्होंने पिछले घरेलू सीजन में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 68.57 की औसत से 480 रन बनाकर टेस्ट टीम में वापसी की दावेदारी बी ठोकी थी।