steve smith on getting stuck at 9 999 test runs at conclusion of bgt 2024 25

Courtesy: Google

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले इतिहास के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में स्मिथ 10 हजार टेस्ट रन बनाने से महज 1 रन से चूक गए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में पहला रन बनाते ही यह करानामा करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा दिया है। 

स्टीव स्मिथ बने 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले चौथे कंगारू बल्लेबाज

हाल ही में भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-3 से करारी शिकस्त देने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 29 जनवरी से शुरु हो चुका है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियन टीम की कमान संभाल रहे हैं। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद स्टीव स्मिथ ने पहले दिन अपना पहला रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा ली है। स्मिट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। स्टीव स्मिथ ने इस उपलब्धि के साथ रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) रन जैसे बल्लेबाजी की इस खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। 

वहीं स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले 15वें बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि स्मिथ के नाम पारी के लिहाज से सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के तौर पर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा चुके हैं। इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए स्मिथ ने 205 पारियां ली थी। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 196 पारियों में यह करानामा करने वाले सबसे तेज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज है।