steve smith completes 10 000 test runs becomes second fastest australia on elite list

Picture Credit: X

मेजबान श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 35वां टेस्ट शतक जड़कर सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज और कैरेबियन दिग्गज को पछाड़कर आगे निकल गए हैं।

सर्वाधिक टेस्ट शतक के मामले में स्टीव स्मिथ ने सुनील गावस्कर को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल दो टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा किया है। ऑस्ट्रेलिया गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला गया। खेले गए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपने करियर का 35वां टेस्ट शतक जड़ा। इस कारनामा के साथ स्मिथ टेस्ट में शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा को पछाड़कर आगे बढ़ गए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शतक लगाकर वह 35 टेस्ट शतकों के आंकड़े पर पहुंच गए। इसके साथ ही स्मिथ ने सर्वाधिक टेस्ट शतकों की सूची में सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। जैसे ही स्मिथ ने अपना 35वां टेस्ट शतक पूरा किया, उन्होंने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों बल्लेबाजों ने 34-34 टेस्ट शतक लगाए हैं। साथ ही कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में स्मिथ अभी भी टॉप पर काबिज है। 

स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ सात शतक दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा 41 शतक लगाए हैं। उनके बाद स्मिथ हैं जिन्होंने अपना 35वां टेस्ट शतक पूरा किया। स्मिथ का अगला लक्ष्य सर्वाधिक टेस्ट शतकों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ और इंग्लैंड के मौजूदा स्टार बल्लेबाज जो रूट से आगे निकलना है। दोनों ने 36-36 शतक लगाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

सचिन तेंदुलकर - 51

जैक्स कैलिस - 45

रिकी पोंटिंग - 41

कुमार संगकारा - 38

जो रूट - 36

राहुल द्रविड़ - 36

स्टीव स्मिथ - 35

कप्तान के रूप में टेस्ट में सर्वाधिक शतक

25 - ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)

20. विराट कोहली (भारत)

19 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

16 - स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

15 - एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)

15 - स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)