ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान पैट कमिंस के दूसरी बार पिता बनने और टखने की चोट के चलते दौरे से बाहर है। उनकी जगह पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ दो मैचों के लिए टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। इसके साथ ही दो मैचों की इस सीरीज में पहले तीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मुकाबलों में नजर आए नथान मैकस्वीनी की टीम में वापसी हुई है।
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान
हाल ही में भारतीय टीम को हराकर 10 बरस बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम इस महीने के आखिरी में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जाने वाली है। उसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म और टखने की चोट के कारण दौरे से बाहर हैं। उनकी जगह स्टीवन स्मिथ दोनों मैचों के लिए टीम की अगुवाई करेंगे।
टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है "श्रीलंका दौरा करने के लिए एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक जगह है। वहां खिलाड़ियों को विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। यह टीम प्रत्येक मैच में किस प्रकार के विकेटों का सामना कर सकती है, इसके आधार पर प्लेइंग इलेवन तैयार करने के कई तरीके प्रदान करती है।"
इस टीम में नाथन मैकस्वीनी जिन्हें भारत के खिलाफ सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी वापसी हुई है। वहीं पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम में तीन तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और सीन एबॉट को जगह दी गई है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुनेमैन संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए: स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, नाथन मैकस्वीनी, ब्यू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, कूपर कोनोली, टॉड मर्फी, मैट कुह्नमैन, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड।