
Credits: BCCI/X
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन के खराब प्रदर्शन उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टी20 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में संजू सैमसन एक बार भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजरे सीरीज 2-0 से जीतने पर है।
संजू सैमसन का निराशाजनक प्रदर्शन रहा जारी
खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस बीच इस सीरीज में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने वाले संजू सैमसन एक बार फिर बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। सैमसन ने 7 गेंदों पर दो चौकों की मदद से महज 10 रन बनाकर शांटो के हाथों में कैच थमा बैठे।
उनके आउट होने के तुरंत बाद, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी वापस पवेलियन लौट गए। एक समय भारत ने 41 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला।
फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई संजू की धज्जियां
सैमसन का यह फ्लॉप प्रदर्शन के बाद फैंस ने सोशल मीडिया के सहारे सैमसन की जमकर आलोचना की। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में, आरआर कप्तान केवल 29 रन ही बना सके।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन -
गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक भारत ने 17.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। वहीं इस दौरान रिंकू सिंह ने 29 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया।