suryakumar yadav sportstiger

14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत से ज्यादा नो हैंड शेक विवाद चर्चाओं में बना हुआ है। पाकिस्तान में इस विवाद को लेकर भूचाल आया हुआ है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद युसूफ ने सारी मर्यादा लांघते हुए लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का अपमान किया है। 

मोहम्मद युसूफ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया विवादित बयान 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एकतरफा मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यह जीत पहलगाम आंतकी हमले की पीड़ितों को समर्पित की। पोस्ट मैच सेरेमनी में दिए गए सूर्यकुमार यादव के इस बयान से पहले भारतीय टीम ने मैच के बाद पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट में तूफान आ गया। 

भारतीय टीम की इस हरकत से बौखलाए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने लाइव टीवी चैंनलों पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार समेंत टीम इंडिया की आलोचना करते नजर आए। हालांकि पूर्व पकिस्तानी कप्तान मोहम्मद युसूफ ने तो सारी हदें पार कर दी। उन्होंने लाइव टीवी शो में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को सूअर कह दिया। जिसकी वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

वायरल क्लीप में एंकर ने जब युसूफ से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "ये लोग फिल्मी दुनिया से नहीं निकल पा रहे हैं। वहां फिल्म ही चल रही है। बेचारे ये सुअरकुमार जो हैं। "यहीं पर एंकर ने उन्हें टोका और कहा, "सूर्यकुमार यादव।" उसके बाद मोहम्मद युसूफ ने कहा "नहीं सुअरकुमार यादव। इंडिया को शर्म आ रही है। वो किसी तरह जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अंपायर को साथ लाकर, रैफरी के जरिए टॉर्चर करवा रहे हैं। ये काफी ज्यादा हो रहा है।"

बता दें कि भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को एक-दूसरे के साथ सुपर-4 में खेलते नजर आ सकते हैं।