apollo tyres named india cricket team s title jersey sponsor sportstiger

Picture Credit: X

पिछले महीने सरकार के ऑनलाइन बेटिंग एप के खिलाफ कानून बनाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पॉन्सर ड्रीम इलेवन ने तात्कालिक प्रभाव से BCCI के साथ डील खत्म कर दी थी।बीसीसीआई को टीम इंडिया के लिए नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। ड्रीम 11 को रिप्लेस करने के लिए कई कंपनियां रेस में थीं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार अपोलो टायर्स बाजी मारने में सफल रहा है।  

अपोलो टायर्स बना भारतीय टीम की नया जर्सी स्पॉन्सर 

बीसीसीआई की नए जर्सी स्पॉन्सर की खोज खत्म हो गई है।16 सितंबर को आजोयित हुई इस स्पॉन्सरशिप बिडिंग के लिए कई कंपनियों ने आवेदन किया था। हालांकि बीसीसीआई ने केवल गेमिंग, सट्टेबाजी, क्रिप्टो, तंबाकू, एथलेटिक और स्पोर्ट्सवियर निर्माताओं, बैंकिंग, वित्तीय कंपनियों, गैर-अल्कोहलिक शीतल पेय, पंखे, मिक्सर ग्राइंडर, सेफ्टी लॉक और बीमा कंपनियों के अलावा अन्य ब्रांडों को ही भाग लेने की अनुमति दी थी। 

जिसमें कैनवा और जेके टायर जैसे बड़े नाम भी इस दौड़ में शामिल हुए; बिड़ला ऑप्टस पेंट्स ने रुचि दिखाई, लेकिन बोली नहीं लगाई। वहीं अपोलो टायर्स यह स्पॉन्सरशिप अपने नाम करने में कामयाब रहा। यह सौदा लगभग ₹4.5 करोड़ प्रति मैच पर तय हुआ है। जो ड्रीम11 द्वारा दी जाने वाली राशि से काफी अधिक है। 2027 तक लगभग 130 मैचों को कवर करेगा। बता दें कि फ़िलहाल, टीम इंडिया अपनी जर्सी पर किसी स्पॉन्सर के लोगो के बिना एशिया कप 2025 खेल रही है। 

अपोलो टायर्स BCCI को भारतीय क्रिकेट टीम के नए जर्सी स्पॉन्सर के तौर पर प्रति मैच 4.5 रुपये की मोटी कीमत देगा। जिस ड्रीम 11 से मिलेन वाली कीमत से काफी ज्यादा है। बता दें कि ड्रीम 11 बीसीसीआई को हर एक मैच के लिए 4 करोड़ रुपये का भुगतान करता था। अपोलो टायर्स 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के जर्सी स्पॉन्सर बने रहेंगे।