smriti mandhana 4209 runs in 97 matches

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में पचासा के साथ सीरीज का आगाज करने वाली भारतीय महिला टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आईसीसी की हालिया वनडे रैंकिंग में बादशाहत हासिल कर ली है। उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर ब्रंट को पछाड़कर वनडे में नंबर-1 की रैंकिंग हासिल की है। 

स्मृति मंधाना बने वनडे की नंबर-1 बल्लेबाज 

भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना ने मंगलवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अर्धशतक के बाद महिला बल्लेबाजों हालिया रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुल्लानपुर में वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में, मंधाना ने 63 गेंदों में 58 रन बनाकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। हालाँकि, उनकी पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीत दर्ज की थी। 

30 सितंबर से शुरू होने से पहले स्मृति मंधाना ने 735 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वनडे रैंकिंग में बादशाहत कामय की है। वह इंग्लैंड के नैट साइवर-ब्रंट से चार अंक आगे हैं। इंग्लिश कप्तान 731 के साथ दूसरे स्थान पर कामय है। बता दें कि स्मृति मंधाना ने पहली बार 2019 में नंबर 1 वनडे बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल की थी।

मंधाना के अलावा जारी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज प्रतीका रावल ने भीचार पायदान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज हरलीन देओल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 रन की शानदार पारी खेलने के बाद 43वें स्थान पर हैं।

कंगारू टीम के खिलाड़ियों की रैंकिंग में हुआ सुधार 

ऑस्ट्रेलिया के लिए, बाएं हाथ की दिग्गज बेथ मूनी अपने अपराजित 77 के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गई, जबकि एनाबेल सदरलैंड (चार स्थान ऊपर) और फोबे लिचफील्ड (13 पायदान ऊपर) ने मैच में अर्धशतकों के बाद 25 वां स्थान साझा किया, उनकी टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की।