sunil gavaskar makes big statement on shreyas iyer s captaincy for pbks

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की थी। हालांकि 18 मई को आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ-साथ गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसके साथ की पंजाब किंग्स 10 बरस के लंबे अंतराल के बाद श्रेयस अय्यर की अगुवाई में आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो सकी है। इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अय्यर की कप्तानी की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 26.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में खरीदे पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है। गावस्कर का मनाना है कि अय्यर को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्ज को जीताने के श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि "पिछले सीजन में आईपीएल जीत का श्रेय उन्हें नहीं मिला। सारी तारीफ किसी ओर को दी गई। यह कप्तान है जो मैदान पर कुछ भी हो रहा है उसमें अहम भूमिका निभाता है, न कि डगआउट में बैठा कोई खिलाड़ी। इस साल श्रेयस अय्यर को इस जीत का उचित श्रेय मिल रहा है। कोई भी रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स की सारी जीत का श्रेय नहीं दे रहा है।" 

श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा था कि " मुझे पर्सनल तौर पर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जीताने के बाद वह पहचान नहीं मिली, जो मैं चाहता था।" बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन ने सुनील नरेन समेत आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया लेकिन अय्यर को रिलीज कर दिया था।