
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 31वां मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में आज यानी 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार लेग स्पिनर खिलाड़ी सुनील नरेन की नजर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने पर होगी।
पंजाब किंग्स के खिलाफ सुनील नरेन की नजरे बड़े रिकॉर्ड पर
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार लेग स्पिनर सुनील नरेन अब तक आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 34 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर आज के मुकाबले में सुनील नरेन को दो विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह पंजाब किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी उमेश यादव पंजाब के खिलाफ 35 विकेट लेकर किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज है। वहीं सुनील नरेन 34 विकेटों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। गौरतलब है कि अब तक सुनील नरेन ने पांच मुकाबलों में महज 5 विकेट चटकाएं है। हालांकि इस दौरान नरेन बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 125 रन ठोक चुके हैं।
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ किसी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट
उमेश यादव बनाम पंजाब किंग्स (22 पारियों में) - 35 विकेट
सुनील नरेन बनाम पंजाब किंग्स (25 पारियों में) - 34 विकेट
ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई इंडियंस (22 पारियों में) - 33 विकेट
मोहित शर्मा बनाम मुंबई इंडियंस (21 पारियों में) - 33 विकेट
युजवेंद्र चहल बनाम पंजाब किंग्स (21 पारियों में) - 32 विकेट
मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। उनमें से 21 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त दी है।वहीं 12 मैचों में पंजाब जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में आज खेले जाने वाले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा घरेलू टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ भारी नजर आ रहा है।
वहीं इस सीजन में कोलकाता और पंजाब क्रमश: 6 और 5 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें दोनों 3-3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में क्रमश: 5वें और 6वें स्थान पर काबिज है। कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी थी। वहीं पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।